Thursday, January 2, 2025

गरीबों की मदद के लिए मदद संस्थान ने नव वर्ष पर जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पात्र व्यक्ति को ही मदद संस्थान अपने सामर्थ्य के अनुसार यथा संभव उपलब्ध कराएगा मदद
बलिया। समाज के असहाय, लाचार, बीमार, पीड़ित एवं बेहद जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मदद संस्थान ने नव वर्ष के मौके पर बुधवार के दिन संस्थान के केंद्रीय कार्यालय रामलीला मैदान से संस्थान का हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया।  

इस संबंध में बताते हुए मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि मदद संस्थान का हेल्पलाइन नंबर 6393501307 संस्था के सचिव रणजीत सिंह के पास रहेगा। जिस पर समाज के बेहद जरूरतमंद व्यक्ति फोन कर सकते हैं। जिसके  पात्रता की जांच कर मदद करने लायक पात्र व्यक्ति को ही मदद संस्थान अपने सामर्थ्य के अनुसार यथा संभव जरुरी मदद ही उपलब्ध कराएगा। कहा कि अपने समाज के गरीब लोगों का जीवन स्तर मदद करके ही उठाया जा सकता है। इसके लिए हम सभी को कदम आगे बढ़ना होगा तभी जाकर के गरीब मजबूर लाचार असहाय लोगों की समस्या को दूर किया जा सकता है। मदद संस्थान ने न जाने कितने गरीब लाचार बीमार पीड़ित लोगों के दरवाजे पर जा करके उनकी मदद किया है। आगे भी मदद संस्थान पूरी ऊर्जा और निष्ठा के साथ ऐसे लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेगा। 

कहा कि आने वाले दिनों में जब हम एक दूसरे की मदद नहीं करेंगे तो हमारा समाज पिछड़ जाएगा। समाज की समृद्धि के लिए एक दूसरे के सहयोग में हाथ बढ़ाना होगा। उन्होंने ऐसे लोगों की मदद करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मदद संस्थान से जुड़ने की अपील की।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रियंवद दुबे, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, शंकर प्रसाद चौरसिया, बच्चन जी प्रसाद, नरेंद्र सिंह, डॉ हरिंदरनाथ यादव, पन्नालाल गुप्ता, नितेश पाठक, श्रीभगवान साहनी, गंगा सागर राम, परमात्मानंद राम, रमेश कुमार, मोहन यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

No comments:

Post a Comment

विश्व जल निगरानी दिवस पर विशेष -

अभी नहीं चेते तो भविष्य में आयेगा घोर जल संकट: डाॅ० गणेश पाठक  (पर्यावरणविद्)   विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष 18 सितम्बर को "...