Thursday, January 23, 2025

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे विषयक निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विजेता छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम बलिया द्वारा किया जाएगा सम्मानित
बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अपर जिला अधिकारी बलिया देवेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया देवेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे" विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजनी श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुआ।

जूनियर वर्ग में महर्षि वाल्मिकी विद्या मंदिर की भव्य तिवारी रही प्रथम
कार्यक्रम के नोडल प्रभारी राजकीय इंटर कॉलेज के कला अध्यापक डॉ.इफ्तेखार खान ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया जिसमें जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) में महर्षि वाल्मिकी विद्या मंदिर की भव्य तिवारी को प्रथम एवं प्रियंका श्रीवास्तव को द्वितीय तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया की आस्था गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं सीनियर वर्ग में (स्नातक- परा स्नातक) में सतीश चंद्र डिग्री कॉलेज के शिवजी बरनवाल को प्रथम एवं इसी महाविद्यालय के ऋषभ तिवारी और कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज बलिया की आलिया परवीन को द्वितीय स्थान तथा इसी महाविद्यालय की मनीष गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 निर्णायक मंडल में डॉ.मनीषा मिश्रा, डॉ.शबनम बानो एवं रश्मि राय रहीं। इन सभी विजेता छात्र-छात्राओं को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गंगा बहुउद्देशीय सभागार में जिलाधिकारी बलिया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा l कला अध्यापक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि  शुक्रवार 24 जनवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में मतदाता जागरूकता पोस्टर कला का प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक के छात्र-छात्राएं  प्रतिभा कर सकते हैं l 

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने निबंध प्रतियोगिता का अवलोकन किये तथा बच्चों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताये। इस अवसर पर अतुल तिवारी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, प्रमोद  श्रीवास्तव, डॉ.अनिल कुमार, एन एन राय, रजनीकांत राय उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...