Saturday, December 7, 2024

अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र को निर्गत कराने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा पत्रक

बलिया सदर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया
बलिया। विशेष सचिव उ0प्र0 शासन समाज कल्याण अनुभाग-3, लखनऊ, शासनादेश संख्या- 3497/26-3-2024-3(28)/78 दिनांक 02 दिसम्बर 2024 द्वारा गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने का निर्देश दिया गया है का कड़ाई से अनुपालन कर गोंड जाति को सुगमतापूर्वक अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र निर्गत/जारी कराने की मांग को लेकर 07 दिसम्बर दिन शनिवार को बलिया सदर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों ने तहसील दिवस प्रभारी मा0 उपजिलाधिकारी सदर के हाथों में ज्ञापन सौंपा। 

इस अवसर पर गोंड छात्र नौजवानों ने कहा कि जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में जनजाति गोंड छात्र नौजवान अगली कक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति, नवोदय, आई0टी0आई0, पालिटेक्निक, इंजीनियरिंग, मेडिकल में प्रवेश लेने सहित विभिन्न सरकारी नौकरियों के फार्म/आवेदन करने से वंचित हो जा रहे है। तहसीलदार साहब व लेखपालगण द्वारा भारत के राजपत्र, संविधान व शासनादेश की घोर अवहेलना/ अवमानना करते हुए गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक जारी नहीं किया जा रहा है, अनावश्यक रूप से परेशान व हीला-हवाली की जा रही है। ऑनलाईन आवेदन करने पर अकारण आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है। आगे कहा कि यदि गोंड जाति प्रमाण-पत्र जारी करना प्रारम्भ नहीं किया गया तो बलिया सदर माॅडल तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सहित सामुहिक आमरण अनशन भी किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन तथा प्रदेश सरकार की होगी। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपक कुमार, विक्रम प्रसाद, अजीत कुमार, रितीक शाह, सोनु कुमार, बिट्टू कुमार, अविनाश कुमार गोंड, संजय गोंड, आनन्द स्वरूप गोंड सहित अरविन्द गोंडवाना भी रहे।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...