Wednesday, January 24, 2024

जनपद स्तरीय पोस्टर कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जूनियर एवं सीनियर वर्ग में उत्कृष्ट पोस्टर को मतदाता दिवस पर डीएम द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
बलिया। मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी बलिया रविंद्र कुमार द्वारा चलाए जा रहे व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्वीप कमेटी बलिया के नोडल अधिकारी रमेश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर डॉक्टर अनिल कुमार एवं डॉक्टर इफ्तिखार खान के नेतृत्व में श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक जनपद स्तरीय पोस्टर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। मतदान विषय पर केंद्रित इस प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पोस्टर का निर्माण किया। जूरी के सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ तीन नाम फाइनल करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।जूनियर एवं सीनियर वर्ग में तीन सर्वोच्च नाम निम्न है जिन्हें कल मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अमन कुमार सोनी राजकीय इंटर कॉलेज बलिया, द्वितीय स्थान अमन कुमार वर्मा मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया और तृतीय स्थान नवेली उपाध्याय ज्ञानपीठीका स्कूल बलिया सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान मधु शर्मा गुलाब देवी महिला महाविद्यालय द्वितीय स्थान ईशा गुप्ता गुलाब देवी महिला महाविद्यालय और तृतीय स्थान गुनगुन मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया ने प्राप्त किया। इन्हें कल मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
 इस कार्यक्रम में डॉक्टर इफ्तार खान, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर अशोक सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर मनीषा मिश्रा, श्रीमती प्रभावती गुप्ता, लालजी सिंह यादव, मिथिलेश सिंह, डॉक्टर अतुल राय, डॉक्टर रामकुमार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...