Sunday, November 5, 2023

मतदाताओं के समस्याओं के समाधान हेतु जारी हुआ टोल फ्री नम्बर

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कर सकेंगे कॉल 
बलिया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि अर्हता 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में मतदाताओं के समस्याओं के समाधान व सहायता हेतु आलेख प्रकाशन की तिथि 27 अक्टूबर से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 05 जनवरी,  2024 तक डिस्ट्रिक्ट कनेक्ट सेंटर (डीसीसी) की स्थापना जिला निर्वाचन कार्यालय में की गई है, जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए डिस्ट्रिक्ट कनेक्ट सेंटर के टोल फ्री नंबर 1950 पर कार्य दिवसों में प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...