Tuesday, November 7, 2023

चिकित्सकों के अभाव में बदहाली की तरफ अग्रसर हो रहा रसड़ा सीएचसी


सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन की तैनाती नहीं होने से बढ़ रहा आक्रोश
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे अर्से समय से सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशन जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सकों का अभाव होने से या नियुक्त न होने से यह अस्पताल धीरे-धीरे बदहाली की तरफ अग्रसर होता जा रहा है। 

रसड़ा सीएचसी में चिकित्सकों की कमी का मामला जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के भी संज्ञान में होने के बावजूद यहां स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। वैसे  माने तो पूर्वाचंल का सबसे पिछडा जनपद प्रदेश मे किसी दल पार्टी की सरकार रहा हो, सांसद  विधायक निष्क्रिय व लूट खशोट लिप्त रहे और अपना विकास किये है चुनाव के समय वोट लेने के लिए बडी बडी बाते लोभ लालच जनता के बीच रख या कह कर जीत तो हासिल कर लेते थे या लेते है। लेकिन वह कहावत चरितार्थ हो रहा है जनता जाय भाड मे, अपना तो बनता।  नतीजनत यहां मरीज तो आ रहे हैं किंतु उनका समुचित उपचार संभव नहीं होने से वे मऊ अथवा वाराणसी जाने के लिए विवश दिखाई पड़ रहे हैं। यहां पर लगभग दो वर्ष से बाल रोग विशेज्ञ की तैनाती नहीं होने से प्रतिदिन सैकड़ों बच्चों को उपचार संभव नहीं हो रहा है। 

यह अस्पताल रसड़ा क्षेत्र सहित गाजीपुर के आंशिक क्षेत्रों के अलावा रतनपुरा, पकवाइनार, चिकलहर के अतिरिक्त लाखों की आबादी वाले रसड़ा क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन का कार्य करता चला आ रहा है किंतु विभागीय उदासीनता व राजनीतिक पहल के अभाव में यह अस्पताल पूरी तरह से यह रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...