Monday, October 2, 2023

छात्र नेताओ ने दिया एकदिवसीय सांकेतिक धरना


आंदोलन को निरंतर जारी रखने का लिया संकल्प
बलिया। नगर के चंद्रशेखर उद्यान में प्रशासनिक वादा खिलाफी और संघ चुनाव की तिथि निर्धारण हेतु छात्र नेताओ ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना किया।
 छात्र नेता अमन तिवारी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के लिए लगातार आंदोलन चल रहा है और प्रशासन से लगातार वार्ता के क्रम में प्रशासन आश्वासन तो दे रहा है। लेकिन वादा कर मुकरना इनकी फितरत हो गई है। ऐसे में हमने अपने आंदोलन को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया है। वही धरने पर बैठे छात्र नेताओं ने प्रवीण सिंह ने कहा की अब हमारी लड़ाई इस झूठे प्रशासन से आर -पार की होगी। अगले क्रम में हम बैठक कर मशाल जुलूस निकाल कर लड़ाई को धार देंगे। पूर्व महामंत्री अमित सिंह ने कहा की छात्र संघ हमारी अस्मिता है और हम अस्मिता की रक्षा के लिए जान भी देना पड़े तो जान देने से पीछे नहीं हटेंगे। 

एकदिवसीय सांकेतिक धरने पर छात्र नेता हिमांशु सिंह, अर्चित राय, अनुराग पटेल, सिंटू यादव, मन्नू कुमार, हरेंद्र यादव, सौरभ पाण्डेय, नीरज सिंह, पवन पाण्डेय, शिवांशु तिवारी, सूरज यादव, दीपक यादव, अभिषेक यादव और कई नौजवान मौजूद रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ छात्र नेता साजिद कमाल ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...