आयुष्मान भारत योजना के चार लाभार्थियों को दिया गया गोल्डन कार्ड
बलिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत शुक्रवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में परियोजना निदेशक उमेशमणि त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों और सभी विकास खण्ड मुख्यालयो पर 11,342 लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरण और गृह प्रवेश कराया गया।
पूरे जनपद में 22,165 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने लाभार्थियों को चाभी दी। इसके अलावा कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के छः लाभार्थी को ऋण स्वीकृति पत्र तथा आयुष्मान भारत योजना के चार लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिया गया। इस अवसर पर सभागार में मौजूद सभी लाभार्थी व उनके परिजनों को वाराणसी में चल रहे प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, डूडा जैसे विभाग के अधिकारियों ने आम जनता के हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं और उसका लाभ लेने के तरीके की विधिवत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह आवास योजना हाउसिंग फ़ॉर ऑल के लक्ष्य की ओर बढ़ता एक मजबूत कदम है। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा और परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी मौजूद थे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment