प्रो0 आत्मा सिंह के चौथी पुण्य तिथि पर भागवत कथा की पुर्णाहूति एवं श्रद्धांजलि सभा
चिलकहर (बलिया)। न्याय पंचायत गोपालपुर अन्तर्गत ग्राम चिन्तामणिपुर के पूर्व प्रधान प्रो0 आत्मा सिंह गाँव के प्रधान ही नहीं बल्कि 'चिन्तामणि'(रत्न) थे। ऐसे लोग कभी कभार जन्म लेते हैं।
यह कहना था पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेन्द्र सिंह का जो प्रो0 सिंह के चौथी पुण्य तिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद व्यक्त किये। श्री सिंह ने कहा कि प्रो0 आत्मा सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक के दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने वाले, बहु मुखी प्रतिभा सम्पन्न, सर्व ग्राह्य, उदारमना, सार्वजनिक जीवन में सूचिता पसंद, व्यक्तिगत जीवन में सहृदय, सरल सहज, मृदुभाषी तो उसूलों के प्रति पाषाण थे। वह व्यक्तिगत सार्वजनिक जीवन में सम्यक सामंजस्य स्थापित कर चलने वाले व्यक्ति, राष्ट्रवादी विचारक, प्रखर वक्ता, प्रज्ञा पुरुष एवं मर्यादा पुरुषोत्तम स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुडसरी रतनपुरा (मऊ) के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष थे। जो आजीवन जन कल्याण शिक्षा के काम में सक्रिय रहे।
श्रद्धांजलि सभा में योगेन्द्र सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख, डां बृजराज सिंह जिला संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विनय कुमार सिंह पूर्व प्रधान, डां ब्रज भूषण चौबे पूर्व प्रधान, रंजीत सिंह "रानू सिंह', प्रशांत दीपक सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने दलगत भावना से उपर उठ कर ने श्रद्धां सुमन अर्पित कर नमन किया। सभा की अध्यक्षता चन्द्र भूषण सिंह "गजानन' एवं संचालन स्व0 सिह के पुत्र इंजि0 राजेश दीपक ने किया।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे
No comments:
Post a Comment