Thursday, July 6, 2023

ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदारी से हो सकता है स्वास्थ्य खराब: बलिराम गुप्ता


अपने घरों से बाहर निकलकर दुकानों से करे खरीददारी
बलिया। शहर के जापलिनगंज स्थित ब्रेड व्यापारी बलिराम गुप्ता ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि लोग जो ऑनलाइन खाने वाले सामग्री को मंगा रहे हैं, वह कई दिन पुराना पैकेट तैयार किया हुआ होता है।

आप एक  उदाहरण के तौर पर एक ब्रेड का पैकेट सात दिन के अंदर खराब हो जाता है ।लेकिन जब आप ऑनलाइन मार्केटिंग से मंगाते हैं वह महीनों महीनों तक रखकर उस ब्रेड को आपके घर तक पार्सल किया जाता है। जिसे आप खाएंगे आपकी तबीयत खराब हो सकती है। आप जनता जनार्दन से मेरा अपील है कि आप लोग अपने घरों से बाहर निकलकर दुकानों से खरीदारी
करें जिससे कि आपको खाने या अन्य वस्तुएं अच्छी मिल सके। ऑनलाइन खरीदारी का विरोध करें। क्योंकि एक दुकानदार 10 व्यक्तियों को काम देता है तो उससे 100 व्यक्ति जुड़े रहते हैं। लेकिन ऑनलाइन मार्केटिंग ऐसे कितने व्यक्तियों को बेरोजगार बना देता है।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...