Friday, June 2, 2023

पाँच दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण का शुभारंभ


नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जीराबस्ती में पांच जून तक चलेगा प्रशिक्षण
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान (पूर्वी उत्तर प्रदेश) का 01 जून की रात्रि से 05 जून की दोपहर तक पाँच दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का बलिया जिले के जीराबस्ती स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुभारम्भ हुआ। अखिल भारतीय मार्गदर्शन श्री सोमया जुलू व सह क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनंद जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर इस वर्ग का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय मार्गदर्शक श्री सोमया जुलू ने वर्ग में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुए शिक्षार्थियों को समाज सेवा के बारे बताते हुए कहा कि भगवान की कृपा से ऐसा अवसर मिलता है। उन्होंने आगे बताया कि वनवासी कल्याण आश्रम का कार्य 1952 में प्रारंभ हुआ। समय के साथ उसका क्रमिक विकास हुआ। कार्य की आवश्यकता अनुसार नए नए आयाम जुड़ते गए। जैसे जनजाति क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं वैसे कई व्यक्ति एवं संगठन भी जनजाति बंधुओं के बीच अपनी क्षमता अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। समाज के सज्जन शक्ति का संपर्क कर उसे समाज हित में एकत्रित करने के आशय से वनवासी कल्याण आश्रम सकारात्मकता के साथ जो जो व्यक्ति, संस्थाएं, संगठन कार्यरत है उनका संपर्क करता है। चर्चा सत्रों का आयोजन करता है। इसके कारण विचारों का आदान-प्रदान होता है। अच्छे कार्यों के लिए अनुकूल वातावरण निर्माण होता है। जिसके कारण वनवासी बंधुओं को लाभ होता है।

वहीं सह क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनंद जी ने बताया कि वनवासियों के सर्वांगीण विकास एवं संस्कृति संरक्षण के लिए पिछले 71 वर्षों से अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम लगातार कार्यरत है। इसकी स्थापना वर्ष 1952 में संस्थापक बाला साहब देशपांडे ने की थी। उनकी परिकल्पना को साकार करने के लिए आज भी इस छात्रावास में आदिवासी भारत की नींव को मजबूती प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय जनजातीय संपर्क प्रमुख व क्षेत्र संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र श्री मणिराम पाल जी, अखिल भारतीय श्रद्धा जागरण टोली के सदस्य श्री कामेश्वर तिवारी जी प्रांत संगठन मंत्री श्री पंकज जी,क्षेत्र शिक्षा प्रमुख वृजवासी पुरी जी, बलिया के जिला संगठन मंत्री श्री राम बदन जी जिला अध्यक्ष सेवा समर्पण संस्थान बलिया श्री वीरेंद्र राव जी, वर्ग के व्यवस्था प्रमुख श्री आनंद प्रकाश जी, जिला मंत्री सेवा समर्पण संस्थान बलिया डॉक्टर कृष्ण शंकर सिंह जी आदि बंधूओं ने सहभागिता रही।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...