Sunday, April 2, 2023

भाजपा नेता नकुल चौबे की अनोखी पहल


कैम्प कार्यालय पर लगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
बलिया। शहर के जापलिनगंज स्थित कैंप कार्यालय पर भाजपा नेता नकुल चौबे की अनोखी पहल देखने को मिली। उन्होंने अपने कार्यालय पर आयुष्मान भारत योजना के तहत शांति देवी नेत्रालय के डॉक्टर अभिषेक गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों का निःशुल्क नेत्र जांच कर बनवाने का परामर्श भी दिया गया। 
श्री चौबे ने बताया कि निःशुल्क शिविर लगवाने का मेरा मकसद है कि जनपद में आंख की समस्या से पीड़ित लोगों को निःशुल्क इलाज मिल सके। अब तक लोगों को आयुष्मान भारत योजना कार्ड का मतलब भी नहीं पता है। हम लोग उनको जागरूक भी कर रहे हैं। कार्ड के माध्यम से साल भर में लगभग पांच लाख रुपये तक का व्यक्ति इलाज करवा सकते हैं।

इस दौरान अंसारी जी, सहदेव चौबे, मंगल देव चौबे, आशुतोष पांडे, रामेश्वर सिंह, पंकज दुबे, मनीषा सिंह, सुनील गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, पंकज झा, रितिक पांडे, आशुतोष पांडे, सोनम बिंद व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...