Saturday, March 4, 2023

शिकायतों का समय अवधि के अंदर करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: डीएम


रसड़ा तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
रसड़ा (बलिया)। तहसील समाधान शनिवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान  दिवस का आयोजन किया गया  इस मौके पर 100 मामलों में से 9 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान डीएम ने शिकायतों को समय पर समयअवधि के अंदर  पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। 

शासन के निर्देश अनुसार जनता की समस्या का निराकरण करने का है जिसे डीएम के समक्ष एक तरफ जहां भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मामले, अवैध कब्जा, पुलिस से संबंधित मामले तथा रसड़ा अस्पताल की दुर्वस्वथा तथा डाक्टरों की तैनाती का मुद्दा उठाया गया। मुख्य कुछ अधिवकता साथ अनेक अधिवक्ताआें ने  रसड़ा अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन तथा अन्य रोगों के डाक्टरों की तैनाती का गंभीर मामला उठाया। टीकादेवरी निवासी प्रदीप सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल पर पैसा लेकर विपक्षी का वरासत कर दिये जाने का मामला प्रस्तुत किया जिसपर डीएम ने एसडीएम को वरासत निरस्त कर दिये जाने का निर्देश दिया। 

इसी प्रकार अठिलापुरा निवासी प्रदीप कुमार ने रसड़ा तहसील में तैनात लेखपाल संजीत कुमार की फर्जी तरीके से नियुक्ति को रद्द करने का मामला उठाया गया।पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, सहित सीएमओ डा. जयंत कुमार, एसडीएम सर्वेश यादव, क्षेत्राधिकारी मो. फहीम व पुलिस अधिकारी उपस्थित  रहे। 
रिपोर्ट: लल्लन बागी

चित्र परिचय: रसड़ा तहसील में फरियादियों की शिकायत सुनते जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...