लोगो ने जांच की खानापूर्ति का लगाया आरोप
रसड़ा (बलिया)। सम्पर्मुण समाधान दिवस के मौके पर आये मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डा. जयंत कुमार ने शनिवार को रसड़ा तहसील में समाधान दिवस में से लौटते वक्त रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कुछ ही समय में औचक निरीक्षण कर खानापूर्ति की।
लोगो का आरोप है कि अस्पताल में आवभगत स्वाद लेने बाद सीएमओ साहब ने अस्पताल की स्थिति का जानकारी लेना चाहिए था क्योकि इन अधिकारियो के पास समय नही होता है। यह कि निरीक्षण के दौरान न प्रसव कक्ष देखा, नहीं दवा स्टोर, साफ-सफाई, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की न उपस्थिति रजिस्टर देखें। इस न दौरान सभी स्टाफ को प्रसन्न मुद्रा में दिखा गया। पत्रकारो ने सीएचसी पर सुगर की दवाई व जांच का ध्यान आकृष्ट कराया,15 महिने से बाल रोग विशेषज्ञ का नहीं होना ध्यान आकृष्ट तो सभी स्टाफ हक्का बक्का हों गए। इसके अलावा अन्य कमी को जानकारी लेना।
इस मौके पर अधीक्षक डा.वीपी यादव, चीफ फार्मासिस्ट अनिल राय, शैलेष सिंह सहित सभी डाक्टर कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: लल्लन बागी
No comments:
Post a Comment