औषधि निरीक्षक ने कहा: बन्द दुकानों पर शीघ्र होगी कार्यवाई
बलिया। औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल ने बांसडीह के विभिन्न क्षेत्रो में कार्यवाई करते हुए पांच मेडिकल की दुकानों से 15 नमूने लिये। कार्यवाई के दौरान आस पास के कई मेडिकल की दुकानों को बन्द करके दुकानदार सरक गये। जिसपर डीआई श्री शुक्ल ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि ऐसे दुकानों पर शीघ्र ही सैम्पलिंग की कार्यवाही होगी।
श्री शुक्ल बांसडीह में सरस्वती मेडिकल स्टोर, पूजा मेडिकल स्टोर, दवा केन्द्र, आकाश मेडिकल स्टोर व दिनेश मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। दवाओं की खरीद, बिल आदि कागजातों का मिलान किया। इसके साथ ही सभी दुकानों से अलग-अलग दवाओं दवाओं के तीन-तीन नमूने लिये। विभाग की कार्यवाही देखकर अन्य मेडिकल की दुकानों को दुकानदार बन्द करके सरक गये। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय भी थे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment