Saturday, March 4, 2023

कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 
बिहार के सिवान जिले का निवासी है अभियुक्त
बलिया। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है

पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर जनपद बलिया के निर्देशन में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के  अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक अपराध संजय शुक्ल मय हमराह हे0का0 गिरीश यादव का0 शशिभूषण के देखभाल क्षेत्र व परीक्षा ड्यूटी में मामूर होकर 18/23 धारा 376/504/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल सलाम अंसारी पुत्र सहादत अंसारी निवारी रफीपुर थाना हुसैनगंज सिवान बिहार की तलाश में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास आकर सूचना दिया कि उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल सलाम अंसारी पुत्र सहादत अंसारी निवारी रफीपुर थाना हुसैनगंज सिवान बिहार उपरोक्त गड़वार तिराहा बस स्टैण्ड के पास खड़ा है कही जाने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर कोतवाली पुलिस टीम मय मुखबीर के साथ गडवार तिराहा बस स्टैण्ड के पास पंहुचे मुखवीर ने सामने खड़े एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके बताया और हट बढ़ गया कि एक बारगी मुखबीर द्वारा इशारा किये गये व्यक्ति को हमराही कर्मचारीगण की सहायता से घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अब्दुल सलाम अंसारी पुत्र सहादत अंसारी निवारी रफीपुर थाना हुसैनगंज सिवान बिहार उम्र करीब 27 वर्ष बताया जो कि मुकदमा उपरोक्त में वांछित है जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। 

पंजीकृत अभियोग - 
मु0अ0सं0 18/2023 धारा 376/504/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट  थाना कोतवाली जनपद बलिया।

अभियुक्तगणो का नाम पता 
अब्दुल सलाम अंसारी पुत्र सहादत अंसारी निवारी रफीपुर थाना हुसैनगंज सिवान बिहार उम्र करीब 27 वर्ष।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. नि0अ0 संजय शुक्ल थाना कोतवाली बलिया 
2. हे0का0 गिरीश यादव थाना कोतवाली बलिया
3. कां0 शशिभूषण थाना कोतवाली जनपद बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...