Tuesday, February 21, 2023

लोक सेवकों की भ्रष्टता के चलते गरीबों के आवास पाने के आशा पर तुषारापात

मा0 मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी ले संज्ञान
चिलकहर (बलिया)। विकास खण्ड चिलकहर के  ग्राम गोपालपुर में पीएम आवास योजना के तहत आवास की आशा पूर्ण होने का सपना संजोए प्रफुल्लित हो रहे गरीबों की उम्मीद पंचायत सचिव एवं सहायक लेखाकार के भ्रष्टता की भेट चढ गयी है।
केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक "पीएम आवास योजना' हर गरीब एवं आवास विहीन व्यक्ति को आवास मुवशर कराने के उद्देश्य से लागू योजना पर भ्रष्ट कर्मचारी पानी फेरने पर आमादा है, ग्राम गोपालपुर में घासफूस कि झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों के आवास को देखकर तो ऐसा ही लगता है जो सुविधा शुल्क न देने से आवास पाने से बंचित रह गये हैं।
 आवास विहीन रींकू पत्नी मनरमा राजभर, मान्ती पत्नी अवधेश, महेशिया पत्नी श्री भगवान आदि ने दिनांक 15 - 2 -2023 को खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपनी पात्रता की जांच करा हम लोगो को आवास मुहैया कराने के साथ दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की मानगर किया है।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...