Thursday, February 16, 2023

चल रही बोर्ड परीक्षाओं का डीएम ने लिया जायजा

कमरों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की निगरानी व्यवस्था को देखा
बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने टाउन इंटरमीडिएट कॉलेज में चल रही बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर कक्षों में चल रही परीक्षा  और सभी कमरों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की निगरानी व्यवस्था को देखा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन और कड़ी सुरक्षा के बीच हो। इस अवसर पर उन्होंने कुछ छात्रों से परीक्षा के संबंध में जानकारी हासिल की और स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया कि परीक्षा देते समय विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन हो। 

बताते चलें कि आज बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में 12,245 और द्वितीय पाली में 11,793 छात्र अनुपस्थित रहे। जबकि न्यू सैनिक इंटरमीडिएट कॉलेज असना बहादुरा, बलिया परीक्षा केंद्र पर  एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...