Tuesday, February 14, 2023

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

चंद्रशेखर विवि के समाज कार्य विभाग द्वारा दिया गया मऊर एवं सिंधोरा निर्माण का प्रशिक्षण 
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो0 कल्पलता पांडेय के निर्देशानुसार तथा समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जीराबस्ती की महिलाओं हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तहत समाज कार्य विभाग द्वारा बिंदी, कृत्रिम आभूषण एंव मउर -सिंधोरा निर्माण एवं विपणन संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मऊर एवं सिंधोरा प्रशिक्षण देकर समापन किया गया। 
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  डॉ संजीव कुमार सहायक आचार्य समाज कार्य भाग ने कहा कि स्वरोजगार महिलाओं को सामाजिक स्तर मज़बूत बनता है जिससे समाज मे महिलाओ के साथ होने वाली हिंसा को रोका जा सकता है।  कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओ को  आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।  कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण देना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूक करना है जिसमे गांव की 25 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम में समाजकार्य विभाग के डा0 संजीव कुमार, डा0 अभिषेक मिश्रा, सहायक आचार्य हिंदी विभाग शामिल रहे। साथ ही आज के कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक विनोद कुमार यादव ने महिलाओ को मऊर व सिंधोरा निर्माण का प्रशिक्षण दिया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग की छात्रा तेजस्वी सिह, गौरव राय, सोनी यादव, प्रदीप गुप्ता, हरीश यादव, प्रशांत कुमार, शिप्रा एवं विशाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...