कार्यक्रम में फाइलेरिया/मलेरिया से बचाव के सिखाए गए गुर
बलिया। सतीश चन्द्र कॉलेज बलिया में प्राचार्य प्रोफेसर बैकुंठ नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में एनएसएस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरुवार को संयोजक डॉ प्रिंस पाण्डेय प्राध्यापक समाज शास्त्र एवं डॉ प्रवीण पायलट प्राध्यापक समाज शास्त्र द्वारा आयोजित किया गया।
इस दौरान 14 दिवसीय फाइलेरिया/ मलेरिया उन्मूलन अभियान कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल बलिया के प्रतिनिधि डॉ सुनील कुमार यादव द्वारा कार्यक्रम में फाइलेरिया/मलेरिया से बचाव के गुर सिखाए गए। डॉ सुनील यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मलेरिया से बचाव को लेकर सभी लोगों को नियमित रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करना अनिवार्य है। जल जमाव के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ने ना पाए। घर मे रखे कूलर का पानी एवं गमले के पानी को नियमित रूप से बदलने की जानकारी दी तथा आस पास जलजमाव न होने देने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को एलबिंडाजोल और डीईसी की गोलियां खिलाई गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य बैकुंठ नाथ पाण्डेय, प्राध्यापक डॉ माला कुमारी रसायन शास्त्र, डॉ सुनील कुमार यादव प्रतिनिधि सदर अस्पताल बलिया, डॉ प्रिंस पाण्डेय, डॉ प्रवीण पायलट सहित महविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
रिपोर्ट: अंजनी कुमार मिश्र
No comments:
Post a Comment