Thursday, February 9, 2023

स्व0 नंदलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण में अब तक आठ अभियुक्तो की हुई गिरफ्तारी

गुरुवार को दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
बलिया। शहर के गन व्यवसायी स्व0 नंदलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दो नफर वांछित मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी गुरुवार की गई। अब तक इस मामले में कुल आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को गुरुवार को सफलता प्राप्त हुई। स्व0 नंदलाल गुप्ता आत्महत्या मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अब तक कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। आज गुरुवार को नामजद व विवेचना के क्रम में प्रकाश में आए दो नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।

 प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तत्परता पूर्वक सार्थक प्रयास करते हुए मुखबिरी सूचना के आधार पर  फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वाले व मानसिक रूप से  प्रताड़ित करने वाले दो नफर अभियुक्तगण 1. हनुमान सिंह उर्फ रणजीत कुमार सिंह पुत्र स्व0 नारायण सिंह निवासी रामपुर महावल थाना कोतवाली जनपद बलिया 2. शैलेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र सभापति सिंह निवासी ताखा थाना गडवार जनपद बलिया को गड़वार तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 63/23 धारा 306/420/406/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया (बढ़ोत्तरी धारा 10/23 उ0प्र0 साहू0 अधि0 )

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. हनुमान सिंह उर्फ रणजीत कुमार सिंह पुत्र स्व0 नारायण सिंह निवासी रामपुर महावल थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. शैलेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र सभापति सिंह निवासी ताखा थाना गडवार जनपद बलिया

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 अजय त्रिपाठी थाना कोतवाली, बलिया
2. का0 शाश्वत पाण्डेय थाना कोतवाली, बलिया
3. का0 अभय कुमार पटेल थाना कोतवाली, बलिया 
4. का0 रविकुमार थाना कोतवाली, बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...