Tuesday, December 13, 2022

देश के विकास में करदाताओं का योगदान अहम: लियाकत

आयकर कार्यालय के सभागार में आयोजित हुआ अग्रिम कर-समय पर जागरूकता कार्यक्रम
बलिया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अग्रिम कर की तीसरी किस्त जमा करने के आखिरी सप्ताह के अवसर पर आयकर विभाग बलिया अपने क्षेत्र के सभी आयकर दाताओं में जागरुकता फैलाने के लिए अग्रिम कर-समय पर कार्यक्रम का आयोजन आयकर कार्यालय, बलिया के सभागार में किया गया।
इस दौरान अपर आयकर आयुक्त, रेंज -1, वाराणसी लियाकत अली आफाकी ने कहा कि आपके टैक्स से ही देश का विकास हो रहा है। अगर आप अग्रिम टैक्स नहीं देंगे तो इतनी सुंदर सड़क कैसे बनेगी। देश के विकास में एक-एक आयकरदाता का योगदान है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि सभी आयकरदाता अपनी आय का सही आकलन कर तीसरे  त्रैमासिक हेतु अग्रिम कर – समय पर अर्थात 15 दिसंबर, 2022 तक ) समुचित भुगतान कर सकें। इस कार्यक्रम में लियाकत अली आफाफी,  अपर आयकर आयुक्त, रेंज -1, वाराणसी, अनिरुद्ध  कुमार श्रीवास्तव, आयकर अधिकारी बलिया ने अग्रिम कर- समय पर विषय पर प्रकाश डाला। आयकर आयुक्त ने कहा कि जैसे कमाओ- वैसे चुकओ जैसा कराधान है। अर्थात अपने देय आयकर को प्रत्येक तिमाही में अग्रिम रुप में ही जमा कर दें। सीए जेपी सिंह ने पोर्टल सम्बधी समस्याओं का जिक्र किया, उनका संतोषजनक जवाब दिया। इसके लिए सीए, टैक्स बार एसोसिएशन व व्यापार मंडल के माध्यम से जागरूकता फैलाकर समय से अग्रिम कर जमा करने का प्रयास किया जाय। 

आयकर अधिकारी अनिरुद्ध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बलिया में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष  9,000 आयकर विवरणी अधिक दाखिल हुई है। कुल 52 हजार आयकर विवरणी दाखिल हुए है। हालांकि अग्रिम कर अधिक जमा है जोकि सराहनीय है। इस मौके पर सीए जेपी सिंह, पंकज सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, व्यापार मंडल अध्यक्ष मंजय सिंह, रजनीकांत सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, गुलाबचंद, बद्रीनाथ पांडेय, पप्पूजी, प्रदीप कुमार, उमेश प्रसाद, अजय शंकर, ईश्वरन श्री, शिखर सहगल, आफताब आलम, उपेंद्र तिवारी, प्रवीण किशोर, दीपक तिवारी, प्रिया कुमारी, रंजीत कुमार आदि ने स्वागत किया।
रिपोर्ट: प्रदीप गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...