ओकडेनगंज पुलिस चौकी पर हुए बैठक में एएसपी ने दिए निर्देश
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया है कि नगर क्षेत्र में ओकडेनगंज पुलिस चौकी पर सभी चौकी प्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने का निर्देश स्पष्ट रूप से यह बता दिया गया है कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ठंड के मौसम को देखते हुए विशेष रूप से हर गली चौराहे पर पुलिस पेट्रोलिंग अपने दल बल के साथ करेंगे। रात्रि में आने जाने वाले लोगों को पूछताछ करें। संतुष्टि के बाद उनको छोड़ा जाए। शासन की गाइड लाइन के अनुसार सभी कार्य जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखना अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखना जनपद में बाहर से आए हुए लोगों पर विशेष ध्यान देना है। जो व्यक्ति कहां से आया है क्या बिजनेस करता है उसके साथ कौन-कौन लोग हैं पता लगाना जरूरी है। नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो किराए पर लोग रहते हैं संबंधित थाना पुलिस चौकी पर सूचना जरूर दें। यह व्यक्ति इतना दिन से रुका है, पुलिस छानबीन अपने तरीका से करें। इसके अलावा यातायात पर पूरे जिले में जाम की समस्या को देखते हुए उस पर भी करीब आधा घंटा चर्चा हुआ। उन्होंने कहा कि इस तरह का सुझाव हो तो हमको जरूर दें। अभी सुझाव पर अमल किया जाए और जाम से सभी को मुक्ति मिले।
इस बैठक में सिओ ट्रैफिक मोहम्मद फहीम एवं शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह सहित सभी चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment