Thursday, December 15, 2022

कारोबारकर्ता खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से अवश्य करा लें रजिस्ट्रेशन

सहायक आयुक्त (खाद्य) ने व्यापारियों के साथ की बैठक
बलिया। दूध प्रसंस्करण, विनिर्माता, होटल एंड रेस्टोरेंट, थोक खाद्य कारोबारकर्ताओं के साथ सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ वी. के. पाण्डेय ने रसड़ा में गुरुवार को बैठक की।

बैठक में कारोबार कर्ताओं ने अपनी समस्याओं को बताया। जिसे सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ श्री पाण्डेय ने गंभीरता से सुनकर उसका निराकरण किया। उन्होंने कहा सभी खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें और शुद्धता व सफाई पर विशेष ध्यान रखे। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-|| डा० वेद प्रकाश मिश्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डी. के. राय एवं सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...