Thursday, December 1, 2022

जन-जन को बतलाना है एड्स को दूर भगाना है..

 
विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली

सीएमओ द्वारा किया गया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
बलिया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अमर शहीद चेतना संस्थान व जिला क्षय रोग एवं एड्स कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान मे गुरुवार को रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।
 रैली प्रारंभ होने से पूर्व जिला चिकित्सालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिस पर एचआईवी से संबंधित अनेकों जानकारियां व सुझाव व प्रदर्शनी लगाई गई थी। वही हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुरुआत किया गया। उसके पश्चात जिला चिकित्सालय से राजकीय विद्यालय बलिया के एनसीसी के छात्र व अन्य छात्रों के साथ रैली का शुभारंभ किया गया जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिला चिकित्सालय के गेट से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया।
 रैली के दौरान जिले के पुलिस व ट्रैफिक पुलिस का रैली को बढ़ाने में सहयोग रहा। रैली एड्स ज्ञान बचाई जान, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एड्स का खतरा सबको भाई, परदेसी घर को आना एड्स को कभी ना लाना, जन-जन को बतलाना है एड्स को दूर भगाना है, आदि नारे के बैनर के साथ प्रदर्शनी करते हुए रेलवे स्टेशन पर जागरूकता सभा के रूप में परिवर्तित हो गई जहां पर पूर्व से ही संस्था द्वारा एक प्रदर्शनी लगी गयी थी। वहाँ पर मुन्ना जादूगर द्वारा जादू का प्रदर्शन करते हुए एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
 तत्पश्चात उपस्थित समुदाय को आईसीटीसी काउंसलर राजीव सिंह सेंगर द्वारा एचआईवी एड्स प्रति आवश्यक जानकारी दी गई। अंत में सभा के समापन के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि एचआईवी एड्स से संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव न करते हुए उन्हें समान अवसर दिया जाना है। इसी विषय को लेकर यह रैली आयोजित की गई है जिसमें हम एचआईवी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी तरह का मानसिक प्रताड़ना व छुआछूत न करे व भेदभाव नहीं करे। उन्हें भी जीवन यापन करने का समान अवसर दिया जाए। कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी उपस्थित स्कूल के छात्र, संस्था व मुख्य रूप से जिला क्षय रोग एव एड्स कार्यक्रम अधिकारी को कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान राजकीय विद्यालय के अध्यापक डॉ इफ्तखार खान व अन्य दो अध्यापक का रैली के दौरान सराहनीय सहयोग और मार्गदर्शन रहा। 
कार्यक्रम में जिला के सभी आईसीटीसी काउंसलर राजीव सिंह सेंगर, नवीन सिंह, सुनील राय, मणी बहादुर सिंह, विनय मिश्रा, शाइस्ता, सुनील बिहान के कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर दीनानाथ यादव उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रमों का आयोजन संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक अमरदीप विश्वकर्मा व संस्था के सभी कार्यकर्ता माधव, आरती, उषा, बलवंत सिंह, मनीष सिंह, मिना का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...