Friday, December 23, 2022

धूमधाम से मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती

सपा के जिला कार्यालय पर हुआ आयोजन
बलिया। किसानों के मसीहा भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व और उनके कृतित्व को याद करते हुए नमन किया एवं उस पर चर्चा भी किया।

उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय चौधरी साहब के सपनों को शकार करने का काम स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव ने किया और आज उन्हीं के विचारों को आगे बढ़ाने का काम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी कर रहे हैं। अनुशासन प्रिय एवं गरीब कमजोर की बात करने वाले चौधरी साहब सदन से लेकर सड़क तक किसानों के लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले व्यक्ति थे आज किसान और किसानी को बर्बाद करने वाली सरकार चौधरी साहब के सपने को चकनाचूर कर रही है जिसके खिलाफ समाजवादी पार्टी हमेशा से मुखर रही है और आगे भी रहेगी। आज देश में किसान आत्महत्या कर रहा है और पूजी पतियों की पूजा हर पल बढ़ती जा रही है जिससे देश के किसानों में असंतोष है समाजवादी पार्टी किसानों के हित की बात करने वाली पार्टी है और हमारे नेता अखिलेश यादव स्पष्ट कहते हैं कि जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा देश खुशहाली के रास्ते पर नहीं जा सकता।

इस अवसर पर सर्वश्री डॉ विश्राम यादव, यशपाल सिंह, सुशील कुमार पांडे कान्हाजी, लक्ष्मण गुप्ता, शशिकांत चतुर्वेदी, राघव सिंह,हरेंद्र सिंह, चुन्ना सिंह, मुन्ना खान, जेडी जलालुद्दीन, रामेश्वर पासवान, रविंद्र नाथ यादव, वीर लाल यादव, राज प्रताप यादव, मंटू दुबे आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता राज मंगल यादव ने किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...