Saturday, December 24, 2022

किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला का हुआ आयोजन

27 कृषको को किया गया सम्मानित
बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत आफिसर्स क्लब बलिया में किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव नारायण सिंह प्रमुख प्रतिनिधि विकास खण्ड- दुबहड़ एवं शान्ति स्वरूप सिंह, विधायक प्रतिनिधि बॉसडीह के द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

मुख्य अतिथि का स्वागत इन्द्राज उप कृषि निदेशक, धर्मेन्द्र सिंह जिला कृषि अधिकारी, संतोष यादव भूमि संरक्षण अधिकारी, श्रीमती अंकिता यादव उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा कृषकों में अखिलेश सिंह, ब्रह्मानन्द तिवारी, धीरेन्द्र शर्मा, इत्यादि के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कृषकों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की गयी। गोष्ठी में जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, मत्स्य निरीक्षक, एवं जिला गन्ना अधिकारी द्वारा कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।

 हरिशंकर वर्मा द्वारा खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के बारे में कृषकों को जानकारी प्रदान की गयी। कृषि विशेषज्ञ गोपाल राम के द्वारा तिलहनी, दलहनी एवं अन्य रबी फसलों की उन्नति खेती की तकनीकी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओ के बारे में कृषकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा द्वारा किसान सम्मान दिवस की उपयोगिता को विस्तारपूर्वक किसान बन्धुओ को बताते हुए अपनी बात रखी। कृषि विज्ञान केन्द्र सोहॉव के वैज्ञानिकों द्वारा मिट्टी की जाँच एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन एवं औद्यानिक फसलों की खेती के बारे में कृषकों को जानकारी दी गयी। कृषक मेले एवं प्रदर्शनी में जनपद से बड़ी संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उनके द्वारा उठाये गये प्रश्नों का निराकरण उपस्थित विशेषज्ञों के द्वारा किया गया। किसान मेले / प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के लाभ के बारे में बताया गया। 

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर उद्यान विभाग के 08, गन्ना विभाग के 04 पशुपालन विभाग के 08 एवं कृषि विभाग के 07 कृषकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित कृषकों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को रू० 7000/- पुरस्कार एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को रू0 5000/- पुरस्कार डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में प्रेषित की जायेगी सम्मानित कृषकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद बलिया से राज्य स्तर पर एफपीओ श्रेणी में श्री अरविन्द कुमार निदेशक दिद्यम फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड महराजपुर, बाँसडीह बलिया को द्वितीय पुरस्कार प्राकृतिक खेती की श्रेणी में रंगनाथ मिश्र, कृषक ग्राम सोनवानी विकास खण्ड-बेलहरी एवं मसूर उत्पादन में कृष्णकान्त पाठक निवासी ग्राम-नगवा विकास खण्ड दुबहड़ को राज्य स्तर पर तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

 जनपद स्तर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले समस्त कृषकों को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। किसान मेले में कृषि, उद्यान, दुग्ध, मत्स्य, पशुपालन एवं गन्ना विभाग के स्टाल लगाकर कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। मंच का संचालन संतोष कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी बलिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में धमेन्द्र सिंह जिला कृषि अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...