Tuesday, December 13, 2022

व्यापार मंडल की ओर से सीएम को भेजा गया ज्ञापन

जीएसटी को लेकर व्यापारियों पर हो रहे छापामारी पर जताया आक्रोश
बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बलिया द्वारा मंगलवार को जीएसटी विभाग के द्वारा व्यापारियों के ऊपर तबातोड़ छापामारी के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्रक सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष राधारमन अग्रवाल ने बताया कि बलिया जनपद में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इससे व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया है और व्यापारी समाज में भय व्याप्त है। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि जो व्यापारियों द्वारा जीएसटी के रूप में सरकार को बहुत बड़ी मात्रा मैं राजस्व के रूप में धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है व्यपारियो के द्वारा एकत्र करके प्रदान की गई। जिससे द्वारा ही प्रदेश की सरकारों का संचालन  में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपितु व्यापारी को शासन और प्रशासन से केवल सम्मान एवं सुरक्षा चाहिए।

युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी ने कहा कि व्यापारी समाज पूर्व से सरकार को शासन और प्रशासन को सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहा है। व्यापारी किसी भी आपदा की स्थिति में बाढ़, सूखा में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक एवं समाजिक मदद करता रहा है। कोराना काल में व्यापारियों ने मुफ्त भोजन मुफ्त दवा एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को इलाज करवाने में डॉक्टर से परामर्श करवाने आदि अनेक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। ऐसे में व्यापारियों के परिसर में जीएसटी विभाग की करवाई अनुचित है। इस छापेमारी से व्यापारियों का ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे वह व्यापारी नहीं एक अपराधी है। व्यापारीगण हमेशा विभाग के साथ सहयोग करने को तैयार है। यदि किसी व्यापारी के द्वारा नियम कानून का पालन नहीं किया जा रहा है या कोई अनियमितता या गोपनीय रिपोर्ट व्यापारी के विरुद्ध आती है तो व्यापारी को नोटिस देनी चाहिए। उस अनियमितता की जांच की जाए। परंतु व्यापारी के यहां पुलिस बल के साथ अधिकारियों के साथ छापेमारी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए इस प्रकार की कार्रवाई से व्यापारी अपने आप को अपमानित महसूस करते हैं। और पूरे व्यापारी समाज का मनोबल गिरता है। जबकि प्रत्येक तिमाही में कर संग्रह में वृद्धि हो रही है। इन परिस्थितियों मैं व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। यदि ब्यापारी से विभाग की कोई शिकायत है तो उस व्यापारी को नोटिस दी जाए। व्यपारी से स्पस्टीकरण प्राप्त कर गुण दोष के आधार पर कार्यवाही की जाए। यदि किसी व्यापारिक संस्था की जांच करना अति आवश्यक हो तो व्यापार मंडल के उपस्थिति में उसकी जांच की जाए। उस जांच में ऐसी कोई कार्यवाही ना की जाए जिससे व्यापारी अपमानित महसूस करे,जो संवैधानिक हो वही कार्यवाही की जाए। यदि छापेमारी तत्काल नही रोकी गयी या किसी व्यापारी के विरुद्ध कार्यवाही करने पूर्व व्यापार मंडलो को विश्ववास में नही लिया गया तो व्यापार मंडल विवश हो कर मार्केट बंदी आदि कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा।

इस मौके पर विक्रांत सिंह, संदीप गुप्ता, राहुल रॉय, रंजीत गुप्ता, दिलशाद, दिवाकर शाह, चंद्र सिंह, विक्की पांडेय, मिंटू खान व अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...