Saturday, October 1, 2022

छपरा-दिल्ली-छपरा त्यौहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ियों का संचलन 3 अक्टूबर से

बलिया से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को गुजरेगी यह ट्रेन
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता के सुविधा हेतु 05315/ 05316 छपरा-दिल्ली-छपरा त्यौहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ियों का संचलन 12 फेरों के लिए किया जायेगा। 05315 छपरा-दिल्ली त्यौहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ी 03 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को छपरा से तथा 05316 दिल्ली-छपरा त्यौहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ी 04 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से चलायी जायेगी। 

इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना है। 05315 छपरा-दिल्ली त्यौहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ी 03 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को छपरा से 11.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12.28 बजे, यूसुफपुर 13.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.41 बजे, औंड़िहार से 14.40 बजे, डोभी से 15.15 बजे, केराकत से 15.25 बजे, जौनपुर से 16.40 बजे, शाहगंज से 17.15 बजे, अकबरपुर से 17.56 बजे, अयोध्या कैंट से 19.00 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 22.35 बजे, दूसर दिन हरदोई से 00.58 बजे, शाहजहाँपुर से 02.55 बजे, आँवला से 04.58 बजे, चन्दौसी से 06.10 बजे, मुरादाबाद से 08.03 बजे, अमरोहा से 08.35 बजे, हापुड़ से 09.38 बजे, गाज़ियाबाद से 10.29 बजे तथा दिल्ली शाहदरा से 10.53 बजे छूटकर दिल्ली 11.20 बजे पहुँचेगी। 
05316 दिल्ली-छपरा त्यौहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ी 04 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 14.00 बजे प्रस्थान कर दिल्ली शाहदरा से 14.16 बजे, गाज़ियाबाद से 14.54 बजे, हापुड़ से 15.30 बजे, अमरोहा से 16.30 बजे, मुरादाबाद से 17.20 बजे, चन्दौसी से 19.00 बजे, आँवला से 19.55 बजे, शाहजहाँपुर से 23.17 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00.15 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 02.05 बजे, अयोध्या कैंट से 05.05 बजे, अकबरपुर से 06.15 बजे, शाहगंज से 07.15 बजे, जौनपुर से 08.30 बजे, केराकत से 08.59 बजे, डोभी से 09.08 बजे, औंड़िहार से 09.37 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.33 बजे, यूसुफपुर 10.50 बजे तथा बलिया से 11.58 बजे छूटकर छपरा 13.20 बजे पहुँचेगी। 

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...