Friday, September 9, 2022

बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान

सही कनेक्शनधारी उपभोक्ता भुगतते है अधिक लोड होने से खामियाजा
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम सरदारपुर में 63 केवी के ट्रांसफार्मर की केविल खराब हो जाने से व तीन दिनो से लो हाई वोल्टेज की समस्या बनी हुई है जिससे ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं। सूचना पर लाइनमैन देख कर और चेक कर बताया कि केविल खराब होने से यह स्थिति बनी हुई है। केविल रसडा़ विद्युत विभाग में उपलब्ध नहीं है। आप लोगों को केविल लाना पड़ेगा। केविल लाने के लिए ग्रामीण उपभोक्ताओं से  पैसे खर्च के नाम पर ली गई।

 ग्राम सभा सरदारपुर के राघवेंद्र सिंह आरोप लगाया कि गाँव मे जब भी विजली की खराबी आती है लोगो से अवैध पैसे लिए जाता है। उन्होने बताया कि बिजली विभाग की ट्रान्सफार्मर से लेकर अन्य कोई खराबियों के नाम अवैध वसूली से ग्रामीण परेशान है। जब ट्रांसफार्मर जल जाता है उसे लगाने के लिए पैसा देना पड़ता है, कनेक्शन करने के लिये पैसे देने पड़ते हैं फ्यूज भी उड़ जाता है उसे जोड़ने के लिए पैसे देने पड़ते हैं और यह सब पैसे देने के लिए परेशान उपभोक्ता आपस में वसूली करके देते हैं। ग्रामीण उपभोक्ताओं के अनुसार ट्रांसफार्मर की आई खराबी की वजह से उपभोक्ताओं को क्षति उठाना पड़ती है। हाई लो बोल्टेज से पंखे का जल जाना, बल्ब का फ्यूज होना, मोबाइल चार्जर जल जाना आदि बिजली से संबन्धित समान इत्यादि की जलने से भारी क्षति होती है। अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली की चोरी कराते हैं। अवैध कनेक्शन देकर ट्यूबेल  चलवाते हैं जिसका अधिक लोड होने से खामियाजा सही कनेक्शन धारी उपभोक्ता भुगतते है। इस संबन्ध मे उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग की उच्च अधिकारी व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। जनहित मे जिससे उपभोक्ताओं का शोषण बंद हो।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...