Friday, September 9, 2022

वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर के बेटे की हुई छत से गिरकर मौत

मौत की बजह पर लगाए जा रहे कयास
लखनऊ। झाँसी के वाणिज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी के पद पर तैनात अधिकारी के पुत्र की आज सुबह तड़के 4 बजे छत से गिरकर मौत की खबर से पूरी कालोनी मे सनसनी फैल गयी। घटना तब घटित हुई जब अधिकारी अपनी पत्नी के साथ किसी गमी मे गए हुए थे। फिलहाल पुलिस प्रारम्भिक जांच शुरू करते हुए अधिकारी के लौटने का इंतजार कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव कुमार शाक्य (जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ) सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी चौथी मंजिल के फ्लैट नम्बर 409 में रहते हैं। उनकी दो संतानें 17 वर्षीय बेटा कौस्तुभ व 12 वर्षीय एक बेटी है। कौस्तुभ अभी 12वीं का छात्र था। गुरुवार को राजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में किसी का देहांत होने के कारण दिल्ली गए हुए थे। घर मे उनकी बेटी व बेटा अकेले थे। रात लगभग साढ़े तीन बजे सिक्युरिटी गार्ड को अचानक किसी के गिरने की आवाज सुनाई दी। जब उसने जाकर देखा तो लॉन में एक किशोर अचेत अवस्था मे पड़ा था। गार्ड ने तुरंत कालोनी के लोगों को उठाया। कालोनी के लोगों ने किशोर की पहचान राजीव कुमार के बेटे कौस्तुभ के रूप में की। कॉलोनी वासियों के द्वारा तुरंत उठाकर मेडिकल कालेज इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही राजीव कुमार तुरंत झाँसी के लिए रवाना हो चुके थे। उनके आने के बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ सकेगी।

आठवीं मंजिल पर मिला मृतक का मोबाइल, मौत की बजह पर लगाए जा रहे कयास
रॉयल सिटी मे कौस्तुभ किस मंजिल से नीचे गिरा,यह तो अभी साफ नहीं हुआ है,लेकिन उसका मोबाइल फोन आठवीं मंजिल पर मिलने से कयास लगाए जा रहे हैं, कि उसकी मौत आठवीं मंजिल से गिरने से हुई होगी। जबकि उसका फ्लैट चौथी मंजिल पर है,जिससे सवाल लाजिमी है कि आखिर 8 वी मंजिल पर कौस्तुभ क्या आत्महत्या के लिए ही गया था या  वजह कुछ ओर थी। हालांकि कॉलोनी मे एक ओर चर्चा चल रही है कि कौस्तुभ ने अभी हाल ही में कोई प्रतियोगी परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम कल ही आया था। कहीं परीक्षा में सफलता न मिलने के चलते तो उसने ऐसा कदम नहीं उठाया हो। तो वहीं कुछ लोग इसको पब्जी गेम से भी जोड़कर घटना को देख रहे हैं। अब घटना के पीछे क्या कारण है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...