Saturday, August 13, 2022

प्रभातफेरी निकाल जनता को ध्वजारोहण के लिए जनता को किया जागरूक

"हर घर पर तिरंगा" अभियान अंतर्गत सुनील कुमार इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली प्रभात फेरी
चिलकहर (बलिया)। सुनील कुमार इण्टरमीडिएट कालेज एवं चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय पाण्डेय पुर मार्ग संवरा के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर्व पर भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के गगन चुंबी नारो एवं देश भक्ति गीतों के साथ संयुक्त रूप से प्रभात फेरी निकाली। 
प्रधानमंत्री के "हर घर पर तिरंगा"  फहराने के आह्वान का गांव में घुम कर प्रचार प्रसार कर अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण के लिए जनता को जागरूक किया। प्रभातफेरी एवं जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ब्रह्मबाबा स्थान होते हुए गांव में घुम कर लोगों को स्वतंत्रता एवं उसमें बलिदान हुए बेटों की स्मृतियों को संजोने, हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने का आग्रह के साथ कोरोना के बचाव के लिए जनता को जागरूक किया। जिसमे सुनील कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक सुधीर कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव, सूर्य प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, कृष्णा कुमार उपाध्याय, विजय उपाध्याय, संजीत कुमार पाण्डेय सहित विद्यालय के बच्चे एवं कर्मचारी गण शामिल रहे।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...