Monday, August 1, 2022

शहीद उद्धत सिंह के शहादत दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया ज्ञापन

एमएसपी कानून बनाने, सभी खाली सरकारी पदों पर भर्ती करने की मांग
रसड़ा(बलिया)। अमर शहीद उद्धम सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में किसानों ने रसडा़ कोतवाली मे  वहां प्रशिक्षु सीओ व प्रभारी निरीक्षक मो.उस्मान को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन पत्र सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कई बिन्दुओ पर मांग की। पत्र मे लिखा है कि एमएसपी कानून बनाने, सभी खाली सरकारी पदों पर भर्ती करने, अग्निपथ योजना को वापस लेने, परिषदीय विद्यालयों में प्राइवेट पब्लिक पार्टनर की योजना को रद्द करने, बिजली बिल बढोत्तरी योजना को समाप्त करने आदि की मांग की है। इस मौके पर उनके साथ सदानन्द गौतम उर्फ राजा, धर्मचंद, शिवपूजन, ओवैस हासमी, बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...