Tuesday, July 5, 2022

आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने किया नगर भ्रमण

जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एएसपी ने लोगों से किया अपील
बलिया। शासन की मंशा के अनुरूप अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने जनपद के नगर क्षेत्र में सोमवार को भ्रमण किया। साथ ही जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग हो रही हैं। 

जनपद के नगर क्षेत्र में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बरकरार रहे। साथ ही बकरीद व सावन माह को देखते हुए हर जगह यह संदेश दिया जा रहा है कि आप आपस में भाईचारे एकता बनाए रखें। यह जनपद आपका है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी लोगों का दायित्व बनता है, इस दायित्व को बरकरार रखते हुए एकता अखंडता का परिचय दें। भ्रमण के दौरान एएसपी, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु मोहम्मद फहिम, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, बिचला घाट चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, ऑक्टेनगंज चौकी प्रभारी एके पांडेय एवं सभी सहयोगी भ्रमण में शामिल रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...