Sunday, July 10, 2022

जन-जन ने यह ठाना है, घर घर में शिक्षा का दीप जलाना है

शैक्षिक अभियान के तहत नारो के साथ क्षेत्र में जलाया गया शिक्षा का अलख
सिकंदरपुर (बलिया)। परमज्ञान एकलव्य सेवा संस्थान एवं मिशन के तत्वावधान में शैक्षिक अभियान के तहत शाहपुर आफगा, बेल्थरा रोड में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों बच्चों और प्रबुद्वजनो ने भाग लेकर, "बच्चों को पढ़ाना है.. गरीबी को मिटाना है, जन-जन ने यह ठाना है, घर घर में शिक्षा का दीप जलाना है," के नारो को बुलंद किया तथा घर- घर जागरण किया गया। 
इस कार्यक्रम के माध्यम से परमज्ञान प्रतिभा खोज के बारे में लोगो को अवगत कराया गया ताकि बच्चे भाग लेकर अपने प्रतिभा का ऊंचे स्तर तक पहचान दिला सके। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिशन के संस्थापक ज्ञानेश्वर कश्यप जी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य गांव, देहात में छिपी प्रतिभा को खोजना और उन्हें दिशा-निर्देश एवम सहयोग प्रदान कर अभीष्ट लक्ष्य तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दर्जनों अध्यापक और अभिभावकगण रामदवर निषाद, नंदलाल बिंद, जयकरण बिंद, संदीप कश्यप, अध्यापक प्रवीण कश्यप, अध्यापक रोहन कश्यप, सोनू मौर्य सर, मनोज सर, अरविंद यादव, धनंजय  कुशवाहा सर, राजकुमार सर, फुलबदन सर, राहुल कश्यप, दीपक कश्यप, अविनाश कश्यप , राजु सर, धन जी कश्यप, धीरज कश्यप, बृजेश कश्यप, सतीश कश्यप, रजनीश कश्यप इत्यादि महानुभाव शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...