Monday, July 11, 2022

दुकानों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराये दुकानदार: वेद प्रकाश मिश्रा

खाने पीने के समान को ढककर रखें वर्ना होगी कार्यवाही
बलिया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया है कि शासन की मंशा के अनुरूप  जिलाधिकारी महोदया के मार्गदर्शन पर कार्यों को किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग से संबंधित जिले के छोटे -बड़े दुकानों पर खाने पीने के सामान को ढक कर रखें और सामानों के रख-रखाव अपने दुकानों पर अच्छी तरीके से रखें।

उन्होंने कहा कि हमें शिकायत प्राप्त हुई है पूरे जनपद में छोटे दुकानदार खाने पीने की समान को खोल कर रखते हैं जो उचित नहीं है। अपना सामान को ढक कर रखें ताकि मख्खी, गन्दा से बचें इन चीजों से बचा रहा तो लोगों को बीमारी से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के छोटे बड़े जितने दुकानदार हैं जो अभी तक लाइसेंस नहीं बनवाए हैं को लाइसेंस शीघ्र ही बनवा लें। हम आपको बता रहे हैं कि आप जो भी सामान रखें प्लास्टिक में पैक करके उस पर कागज पर रखे,  जब उसको पैक करें तो चिट्ठी लिखकर रखे। साथ ही एक्सपायरी ताकि लोगों को पता चले कब एक्सपायर है आप कब का बना हुआ है और जो रेट है उसी रेट पर आप सामान भेजें। सभी होटल मालिकों से अपील किया कि आप तेल का इस्तेमाल ज्यादा जले हुए तेल का इस्तेमाल ना करें, उसे बीमारी फैलने की संभावना होती है और अपने दुकानों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे। हमें आशा होगा कि आप हमारी बातों को ध्यान में रखेंगे और इसका पालन भी करेंगे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...