Friday, July 1, 2022

पूरे जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह है सतर्क: राजकरन नैय्यर

सोशल मीडिया को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
बलिया। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे देश में बन रहे माहौल के मद्देनजर बलिया पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। सभी संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है और धर्मगुरुओं से संपर्क कर शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नैय्यर ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों व पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में लगातार चक्रमण करते रहें और छोटी से छोटी घटना पर भी नजर बनाए रखें ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को घटने से पहले ही रोका जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसके तहत पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद करने के साथ ही उन्हें लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को सोशल मीडिया को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। ताकि यदि कोई गलत पोस्ट पड़ती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई कर उसे फैलने से रोका जा सके। सभी को लगातार वाहनों की चेकिंग का निर्देश भी दिया गया है। इस दौरान वाहनों में बैठे लोगों पर विशेष नजर रखने के साथ तलाशी अभियान चलाने को भी गया है ताकि वाहनों में भड़काऊ चीजें या विस्फोटक आदि का परिवहन न किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी मुखबिरों को एक्टिव कर दें, क्योंकि ऐसे माहौल में लोग पुरानी रंजिश या दुश्मनी का बदला लेने आदि का भी प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों पर सतर्क नजर रखी जाए और जरूरत महसूस हो तो पहले ही उन्हें चेतावनी भी दे दी जाए। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी को भी काननू व्यवस्था से खिलवाड़ की अनुमति नहीं दी जाएगी।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...