Friday, July 8, 2022

बैठक में 975 लाख की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित

समितियों के माध्यम से दस करोङ का ऋण वितरण कराने का लक्ष्य
बलिया। जिला सहकारी बैंक बलिया की प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें बैंक के संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। 

बैठक में बैंक की ऋण वितरण, वसूली डिपॉजिट की समीक्षा की गई तथा बैठक में उपस्थित विनोद शंकर दुबे अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के सदस्य सुधीर कुमार सिंह, शिवमंगल सिंह, राजनाथ पांडे, रुद्र प्रताप यादव, अनिल कुमार तिवारी, जय राम पांडे, नीलम सिंह, खड़क बहादुर तिवारी एवं बच्चा सिंह द्वारा बैंक के विकास एवं प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जनपद की अच्छी समितियां, जिनके ऊपर बैंक का कोई ऋण नहीं लगा है, की ऋण सीमा स्वीकृत करा कर कृषकों को ऋण वितरण किया जाना तथा शासन द्वारा संचालित समाधान योजना का प्रचार प्रसार करते हुए योजना से अधिक से अधिक कृषकों को आच्छादित कर लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 975.46 लाख की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गई तथा साथ ही साथ आगामी माह में विभिन्न समितियों के माध्यम से 10 करोङ का ऋण वितरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...