सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ऐलान
पटना। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर बुधवार को सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया। सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना होगी। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है।
सीएम नीतीश ने साफ कर दिया है कि जो भी जातीय जनगणना कराने वाले लोग होंगे उनको पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रस्ताव कैबिनेट से पास होने के बाद तय समय पर जातीय जनगणना करायी जाएगी। सभी दलों की सहमति से यह फैसला लिया गया है। बिहार में होगी जातीय जनगणना. एक समय सीमा के अंदर जातीय जनगणना करवायी जाएगी। जातियों के उपजातियों की भी जनगणना होगी। कैबिनेट में इसके लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। सभी धर्मों की जातियों की जनगणना होगी।
बैठक में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव शामिल हुए। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ- साथ विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment