Saturday, May 7, 2022

निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब हुआ तो तय होगी जवाबदेही: डीएम

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 197 शिकायतो में 22 का मौके पर निस्तारण
बलिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को सभी तहसीलों में हुआ। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सिकंदरपुर तहसील में जनता की फरियाद सुनी। इस दौरान उनके सामने कुल 197 मामले आए जिनमें 22 का मौके पर निस्तारण कराया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए सख्त निर्देश दिया कि इसका समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। अधिकांश मामले चकबंदी विभाग से संबंधित थे। उन्होंने चकबंदी अधिकारी धनराज यादव को फटकार लगाते हुए मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने पैमाइश एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों में कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौका-मुआयना करके सही व्यक्ति को तत्काल राहत दिलाएं। समय से हर किसी की शिकायत का समाधान सरकार की प्राथमिकता है, सभी अधिकारी इस बात का ख्याल रखें। उन्होंने पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर निस्तारण में अनावश्यक विलंब हुआ या निस्तारण सही नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने भी पुलिस से संबंधित मामलों को सुना और मातहतों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।  इस अवसर पर एसडीएम प्रशांत नायक, सीओ राजेश तिवारी, सीएमओ डॉ नीरज पांडेय, दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी राजीव यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...