Saturday, May 7, 2022

गंगा घाट पर हुआ माँ गंगा का पूजन व दुग्धाभिषेक

आरएसएस के गंगा समग्र बलिया इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा गंगावतरण के अवसर पर हुआ आरती का  कार्यक्रम
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के अनुषांगिक संगठन गंगा समग्र बलिया इकाई के हनुमानगंज खण्ड के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा गंगावतरण के अवसर पर शनिवार को माल्देपुर स्थित गंगाघाट पर माँ गंगा की पूजन, उनका दुग्धाभिषेक व आरती का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम के यजमान हनुमानगंज खण्ड के खण्ड संयोजक मदन मिश्रा व पुरोहित पंडित  सन्तोष ओझा व पंडित अमित पाण्डेय थे।
इस अवसर पर खण्ड संयोजक मदन मिश्रा ने उपस्थित लोगों को बताया कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है। हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का विशेष महत्व है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मां गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिवशंकर की जटाओं में पहुंची थी। इसलिए इस दिन को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन 'गंगा दशहरा' (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। इस कार्यक्रम के पुरोहित पंडित सन्तोष ओझा व पंडित अमित पाण्डेय ने बताया कि गंगा सप्तमी के अवसर पर मां गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

इस अवसर पर विजय शंकर मिश्र, ओम प्रकाश उपाध्याय, शारदानन्द चौबे, सुरेंद्र चौधरी, सुनील यादव, कवींद्र राय, भूपेंद्र तिवारी, कृष्ण कुमार पांडेय, बलजीत सिंह, डॉ. सुरेश राय, छठू राय, मोहन मिश्र, बाल जी, पंकज मिश्र आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...