Wednesday, March 9, 2022

प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु विजयी प्रत्याशी अधिकतम दो व्यक्ति लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के पास जा सकेगा

मतगणना स्थल से पांच सौ मीटर की परिधि के बाहर चार व्यक्ति से अधिक व्यक्ति नही होंगे इकट्ठा
बलिया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना 10 मार्च को होगा।  

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मतगणना को देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया है कि जिले में पहले से धारा-144 लागू किया गया है। मतगणना के पश्चात विजयी प्रत्याशी द्वारा अपने विजयी होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु दो से ज्यादा व्यक्ति लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के पास नहीं जाएगा। विजयी प्रत्याशी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात किसी भी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकालेगा। मतगणना स्थल से 500 मीटर की परिधि के बाहर चार व्यक्ति से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं होंगे। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड विधान की धारा-188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...