Wednesday, March 9, 2022

एनसीसी तिराहा से शंकरपुर तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतया रहेगा प्रतिबन्धित

मतगणना को देखते हुए छोटे- बड़े वाहनों के रास्तों का हुआ फेरबदल
बलिया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए छोटे-बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है।
 यातायात निरीक्षक विश्व दीप सिंह ने बताया है कि बाँसडीह की तरफ से आने वाले छोटे बड़े वाहन जो फेफना, रसड़ा, बक्सर की तरफ जाना चाहते है वह सुखपुरा, गड़वार होकर जायेंगे। फेफना, नरही, रसड़ा व नगरा की ओर से आने वाले वाहन जो बाँसडीह की तरफ जाना चाहते है वह सुखपुरा चौराहे से बाँसडीह की तरफ जायेगे। बलिया शहर की ओर से आने वाले छोटे बड़े वाहन जो बाँसडीह की तरफ जाना चाहते है वह सुखपुरा चौराहे से होकर बाँसडीह की तरफ जायेंगे। वही दुबहड़, हल्दी व दोकटी की ओर से बाँसडीह जाने वाले छोटे बड़े वाहन चिरैया मोड़ से होकर बाँसडीह जायेंगे। साथ ही जनपद बलिया शहर का एनसीसी तिराहा से शंकरपुर तिराहा तक छोटे बड़े वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...