Wednesday, February 2, 2022

पांच फरवरी को बसंत पंचमी का स्थानीय अवकाश घोषित

जनपद न्यायाधीश ने वर्ष 2022 पांच स्थानीय व अतिरिक्त अवकाश किए घोषित
बलिया। जनपद न्यायाधीश विकार अहमद अंसारी ने बताया है कि वर्ष 2022 में पांच स्थानीय अवकाश घोषित किया जाना है। जिसमें 10 अप्रैल दिन रविवार को पड़ने वाले रामनवमी पर्व, 10 जुलाई दिन रविवार को पड़ने वाले इदुलजुहा पर्व, 02 अक्टूबर दिन रविवार को पड़ने वाले गांधी जयंती पर्व तथा 25 दिसंबर दिन रविवार को पड़ने वाले क्रिसमस डे पर्व के स्थान पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है।

इसमें स्थानीय अवकाश बसंत पंचमी 05 फरवरी को, शबेबारात 19 मार्च को, छठ पूजा 31 अक्टूबर को एवं कार्तिक पूर्णिमा 08 नवंबर को घोषित हुए है। इसके साथ ही अतिरिक्त अवकाश ईदुलजुहा का दूसरा दिन 11 जुलाई को, रक्षाबंधन 11 अगस्त को, नवमी 04 अक्टूबर को एवं भैया दूज 26 अक्टूबर को घोषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...