Friday, February 4, 2022

फुटबॉल प्रतियोगिता में पिपरा कला की टीम रही विजयी

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सोहव (बलिया)। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भरौली खेल मैदान पर माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल मैच यादव फुटबॉल क्लब, गोविन्दपुर भरौली और एल के फुटबॉल क्लब, पिपरा कलाके बीच खेला गया। जिसमें पिपरा कला की टीम 02-01से रोमांचक मुकाबले में विजयी रही। 

इस आयोजन को कराने में गोविंपुर की टीम की तरफ से अजित यादव, भैया लाल, मुलायम, प्रकाश, मुकेश के साथ ही पिपरा कला की टीम की तरफ से सिकंदर कुमार, अजय राजभर, अजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, बबलू मोती, राम दरश, श्रवण नेपाली, रतन, अर्जुन, जूना, चुंन्नू, कमलेश, मगरू, पंकज वकील, विशाल, शुभम, मंटू, गोविंद हलुवाई, अभिषेक, आकाश, बाबूलाल के साथ ही टीम के कप्तान लड्डू कप्तान और टीम कोच कृष्णानंद गौतम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में खिलाड़ियो को मैडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आर सेटी, बलिया के निदेशक डी के सिंह ने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मतदान का प्रयोग करें। सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने लोगो से लोकतंत्र की मजबूती के लिए शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...