Wednesday, December 29, 2021

बलिया के चार बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन

पूरे प्रदेश में सबसे अधिक बलिया से चुने गए बाल विज्ञानी समूह

29वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का परिणाम घोषित
बलिया। वोलेंट्री इंस्टिट्यूट फ़ॉर कम्युनिटी एप्लाइड साइन्स (विकास) प्रयागराज के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा संचालित 29वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के परिणाम की घोषणा राज्य एकेडमिक समन्वयक डॉ विजय कुमार ने किया। 
घोषित परिणामों का विश्लेषण करते हुए राज्य समन्वयक एवं आयोजक संस्था विकास के निदेशक डॉ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 18 ज़िलों में से कुल 28 बाल वैज्ञानिक समूहों का चयन किया गया है जिसमें से क्रमशः बलिया से 4, बिजनौर से 3, प्रयागराज, बाँदा, गौतमबुद्ध नगर, प्रतापगढ़ तथा वारणसी से 2-2 सहित अम्बेडकर नगर, बहराइच, बाराबंकी, ग़ाज़ीपुर, मऊ, जौनपुर, महराजगंज, मिर्ज़ापुर, सहारनपुर, गोंडा तथा सिद्धार्थनगर से 1-1 बाल विज्ञानी समूहों का चयन मूल्यांकन कर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय आयोजन में सहभागिता करने के लिए किया गया है। 

राज्य समन्वयक डॉ सत्येन्द्र सिंह ने आगे बताया कि ये चयनित बच्चे 1 से 5 फरवरी 2022 के मध्य आयोजित 5 दिवसीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वर्चुअल मोड में अपने- अपने प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करेंगे। राज्य समन्वयक डॉ सिंह ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के लक्षित 39 जिलों में जिला स्तरीय बल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया था जिसमे 1018 विद्यालयों से 3844 प्रोजेक्ट्स के माध्यम से 7688 बच्चों ने सीधे सहभागिता किया है जिसमें से जूनियर ग्रुप 10 से 14 आयु वर्ग से 3827 तथा सीनियर ग्रुप 14 प्लस से 17 आयु वर्ग से 3747 बाल विज्ञानी थे जिनमें से 39 जिलों के 133 स्कूलों से 174 प्रोजेक्ट्स के माध्यम से 336 बाल विज्ञानियों का चयन राज्य स्तरीय आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें 161 जूनियर तथा 165 सीनियर ग्रुप से थे जिनमे से फाइनल राउंड में 18 जिलों से 28 प्रोजेक्ट्स के माध्यम से 56 बाल विज्ञानी समूहों का चयन राष्ट्रीय आयोजन के लिये किया गया है।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...