लोगो ने की स्थाई व्यवस्था कराने की माँग
चिलकहर (बलिया)। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी- गोरखपुर मण्डल अन्तर्गत जनपद बलिया अन्तर्गत संवरा हाल्ट स्टेशन के पश्चिमी छोर पर आम जनता के यातायात के लिये पुराने ढाले बैरियर कर्मचारियों के आवास को तुगलकी फरमान द्वारा बन्द कर अण्डर ग्राऊंड पुलिया अण्डर पास सुरंग का निर्माण कराया गया जो हर साल मे सात आठ माह जनता के लिए जी का जंजाल बन गई है।
बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग से पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित क्षेत्र की अतिव्यस्त सडक संवरा गोपालपुर चिन्तामणिपुर जो पच्चीसो गांवो को जिला तहसील थाना ब्लाक मुख्यालय से जोडती है जिससे नित्य हजारों लोगो का आवागमन है। परन्तु रेल अधिकारियों ने पूर्व मे बने ढाले एवं बेरियर आवास को बन्द कर विगत वर्ष अण्डर ग्राऊंड पुलिया/अण्डर ग्राऊण्ड सुरंग का निर्माण कराया जो मात्र नवंबर से अप्रैल तक ही चलने के लिए निरापद रहती है। शेष महीनों मे पुलिया मे दो तीन फीट तो वारिस होते ही पूरे बरसात भर पाँच छः फीट पानी भर जाता है, जिससे क्षेत्र के पच्चीसो गांव के हजारों बाल बृद्ध रोगियों नर नारियों सहित बालक बालिकाओं का आवागमन चिकित्सा शिक्षा आदि कार्य प्रायः प्रभावित एवं बाधित हो जाता है एवं इसमे पुलिया के पानी मे गिर कर लोग घायल भी हो जाते है। जिससे जनता मे सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं।
क्षेत्रीय जनता ने लोकहित मे मा0 रेल मंत्री, विभागीय अधिकारियो एवं जन- प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनता की परेशानी के मद्देनजर कोई स्थाई व्यवस्था कराने की माँग किया है।
No comments:
Post a Comment