Thursday, June 3, 2021

योग दिवस कार्यक्रम में विशेष आसनों का हुआ प्रदर्शन

अर्चना योगायतन संस्थान द्वारा आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
गाजीपुर। अर्चना योगायतन संस्थान कोरोना महामारी से बचने के लिए गरीबों की बस्तियों में शुद्ध, सात्विक भोजन की नियमित रसोई आदि की व्यवस्था करके अनेकों गतिविधियों व संसाधन जुटाने के लिए समर्पित संस्थान है। लाचार, गरीबों के लिए नियमित रसोई आदि की व्यवस्था करके उन्हें अपने जीवन में  कुछ न कुछ सकारात्मक सोच के लिए अनेकानेक जन- कल्याणकारी, उपयोगी वस्तुओं का वितरण आदि की गतिविधियां शुरू की गयी है।
जन- जागरण की इसी कडी में अर्चना योगायतन संस्थान द्वारा देश के उत्तरांचल एवं पूर्वांचल  जनपदों के गांवों  में अनेकों कार्य क्रम आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में एक जून  को गांव मेदनीपुर जनपद गाजीपुर के सैकड़ों किसानों, नवयुवकों, महिलाओं के उत्थान के लिए  स्वास्थ्य- जागरण हेतु वर्क शाप के अलावा पर्यावरण की रक्षा के लिए अनेक प्रकार के पेड़ों का आरोपण किया गया। दस गांवों के निवासियों को सम्मान देते हुए  हजारों- हजार लोगो के लिए भोजन वितरण की व्यवस्था करके हवन किया गया। 

वही योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार के लिए 2 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोंगों मे देश भर के सुप्रसिद्ध योग- प्रतिनिधि एकजुट होकर गंगा घाट मेदनीपुर, गाजीपुर की कार्यक्रम स्थल बनाया गया। जहाँ गंगा घाट की सफाई- कार्यक्रम अभियान के साथ योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश भर के अनेक अनुभवी, जाने माने योग प्रोफेशनल्स के अतिरिक्त बलिया जनपद के योग- प्रतिनिधि धनंजय यादव, सुनील यादव को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने कार्यक्रम के अन्तर्गत अनेकों विशेष आसनों का प्रदर्शन करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सहित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार- प्रसार के लिए समर्पित संस्थान अर्चना योगायतन संस्थान के साथ साथ समाज सेवा में पिछले पच्चीस वर्षों से समाज सेवा व योग के लिए समर्पित संस्थान सुशीला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, इंटरनेशनल फेडरेशन आफ योग प्रोफेशनल्स (आईएफ वाईपी) के सहयोग से आयोजित किया गया। अर्चना योगायतन संस्थान के संस्थापक योग गुरु सत्य नारायण यादव का सपना है कि सारे मानव जाति को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार- प्रसार के साथ साथ इन समाजसेवी संस्थानों द्वारा  कोरोना महामारी से बचने के लिए गरीबों की बस्तियों में अनेकों जनोपयोगी सुविधाओं के लिए समर्पित होकर काम किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि समाज में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार- प्रसार के साथ- साथ समाज कल्याण, स्वच्छ-भारत अभियान, स्वस्थ समाज व स्वच्छ वातावरण, पर्यावरण की रक्षा के लिए अर्चना योगायतन पिछले इक्कीस वर्षों से अनेकानेक कार्य क्रम जैसे- अनेकों राज्यों के  अनेकों नदियों, तालाबों, झीलों आदि के सुरक्षित रखने व सफाई के साथ विद्यार्थियों, किसानों, नवयुवकों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जागरण हेतु वर्क शाप के अलावा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालयों में शिविर, वर्कशाप, सेमिनार प्रदर्शनी आदि  का आयोजन करने के साथ-साथ महिला- सशक्तिकरण, नारी- शक्ति को बहुमुखी विकास के लिए समर्पित संस्थान है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में हर वर्गों के हितों की रक्षा के लिए निशुल्क शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य देश के हरेक गांवों, शहरो व महानगरों के लोगों मे सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार हो। इसके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने    लिए समर्पित संस्थान है।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...