31 मई तक लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों के बाद अब एक जून से जिलों को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान करते हुए कहा कि प्रदेश में अब कोरोना पूरी तरह काबू में आ गया है और अब जून से प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। एक जून से जिलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इससे पहले 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार से छूट नहीं जाएगी। 31 मई तक सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कर गांव से लेकर शहरों को कोरोना मुक्त बनाना है।वहीं मुख्यमंत्री ने लोगों को चेताया कि कोरोना को लेकर ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं आना है कि कोरोना खत्म हो गया अब हमको सजग रहना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते कोरोना काबू में आ गया है। वहीं अब हमें टारगेट कर 31 मई तक गांव और वार्ड को कोरोना मुक्त करने की मुहिम शुरु करना होगा
No comments:
Post a Comment