Monday, April 19, 2021

अराजक तत्व ने मोटर साइकिल मे लगाई आग

पीड़ित ने पुलिस को दी घटना की सूचना
रसडा (बलिया)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम गोपालपुर के हरिजन बस्ती मे दरवाजे पर खडी बाइक को अराजको द्वारा आग लगा कर जलाने का मामला प्रकाश मे आया है। 

वाकय यह है कि ग्राम गोपालपुर के निवासी एवं रोजगार सेवक नन्द लाल राम "नन्दु' अपनी पैशन प्रो मोटर साइकिल यूपी 60 एडी 6922 को अपने घर के सामने आहते मे खडा कर रात को खाना खाकर सो गये थे। रात को किसी समय किसी अराजक व्यक्ति ने मोटर साइकिल मे आग लगा दी, जिससे उनकी मोटर साइकिल पूरी तरह से जल गई। भुक्तभोगी ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...